Du er ikke logget ind
Beskrivelse
इस पुस्तक में सांई बाबा की शिक्षाओं का वर्णन, कविताओं एंव संदेशों के जरीये किया गया है, जो इंसान को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करेगी. इस पुस्तक से आज की युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा. महंत स्वामी मोहनदास जी नंदिनी धनानी पर बाबा की असीम कृपा है कि बाबा ने स्वंय उन्हें अपनी लीलाओं एंव शिक्षाओं को लिखने तथा असंख्य लोगों तक उनका यह अनमोल खज़ाना पहुंचाने का विशुध्द साधन बनाया है, जिसके द्वारा अब तक कई हज़ारों लोग लाभान्वित हुए हैं तथा भविष्य में होते रहेंगे। दी जान जया वाही शिर्डी सांई बाबा के अनमोल संदेश', साई बाबा के द्वारा लिखवाई गई, नंदिनी धनानी की दुसरी पुस्तक है। उनके गुरु, बाबा हीरल शाह और शिर्डी के सांई बाबा के लिखवाने पर वह ये पुस्तक लिख पायी है। इस पुस्तक से पूर्व नंदिनी धनानी अंग्रेजी में, "हीलिंग विथ शिर्डी सांई बाबा" को इसी तरह लिख चुकी है। ये किताब आज भी सांई भक्तों को प्रेरित और प्रभावित कर रही है। 'शिर्डी सांई बाबा के अनमोल संदेश', में बाबा ने अपने भक्तों के लिए १०८ अनमोल ज्ञान भरे संदेश दिये हैं। इस किताब से भक्तों को अपने प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे। बाबा ने भक्तों के लिए अनमोल शिक्षा भी दी है, जिसपर चलकर मनुष्य अपना भ