Du er ikke logget ind
Beskrivelse
मुल्ला नसरुद्दीन अपने समय का सबसे ज्यादा चालाक व होशियार व्यक्ति था। वह तरह-तरह की तिकड़मबाजियों से अमीरों से धन बटोर कर गरीबों में बाँट देता था, जिससे गरीब लोग उसे देवता की तरह पूजते थे। जनता में लोकप्रिय होने के कारण वह सदा ही शासकों की नज़रों में खटकता रहता था। अनेक शासक और जागीरदार उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहते थे, लेकिन वह हर बार अपनी होशियारी से बच निकलता था।