Du er ikke logget ind
Beskrivelse
मधुर चतुर्वेदी - एक प्रतिभाशाली हस्ताछर कवि श्री मधुर कांत चतुर्वेदी को साहित्यिक अभिरुचि अपने परिवार और परिवेश से मिली है। राष्ट्रीय काव्य धारा के अखिल भारतीय ख्याति के कवि स्मृति शेष, राम कुमार चतुर्वेदी चंचल, देव पुरुस्कार विजेता महाकवि आनंद मिश्र और लोकप्रिय कवि श्री प्रकाश मिश्रा के साथ उनके गहरे आत्मीय और पारिवारिक सम्वन्ध रहे हैं अतः कविताओं के प्रति उनके भीतर एक सहज स्वाभाविक लगाव होना ही था। मधुर अत्यंत परिश्रमी युवा हस्ताछर के रूप में अपने शुभ चिंतकों के बीच सदैव चर्चित रहें हैं। अत्यंत प्रसन्नता का विषय है की अनुजवत मधुर का प्रथम काव्य संकलन, प्रकाशन पथ पर अग्रसर है। मेरे साथ अनेक अखिल भारतीय मंचों पर उन्हों ने काव्यपाठ किया है, जहाँ उन्हें सहस्त्रों श्रोताओं की तालियां मिली हैं। मुझे विश्वास है की मधुर जी की इस नवीनतम कृति का हिंदी जगत में भरपूर स्वागत होगा।