Du er ikke logget ind
Beskrivelse
यूँ तो कहानियाँ गद्य में प्रस्तुत संक्षिप्त आख्यान की प्राचीनतम और सार्वभौमिक विधा है, लेकिन इसका व्यवस्थित आधुनिक विधागत रूप उन्नीसवीं सदी में विकसित हुआ और बीसवीं सदी में, विशेष रूप से रूस, जर्मनी, फ़्रांस और अमेरिका में परवान चढ़ा I वैश्विक कथा - परिदृश्य इतना व्यापक और समृद्ध है कि कम से कम साठ वर्ष पूर्व दिवांगत हो चुके लेखकों के बीच से इन चौदह कहानियों को आपके सामने प्रस्तुत किया गया है I विश्व की श्रेष्ट कहानियों का एक सम्यक और प्रतिनिधि संग्रह एक बड़े और एकाधिक खंडों वाले संचयन की मांग करता है I सत्रहवीं सदी से लेकर आरंभिक बीसवीं सदी के प्रदीर्घ अंतराल को समेटने के नाते और कहानी की विधा को आविष्कृत-परिभाषित करने वाली कालजयी विभूतियों की उपस्तिथि के नाते यह संचयन बेहतरीन है I मूल अंग्रेज़ी कहानियों के साथ - साथ सभी गैरअंग्रेज़ी भाषी कहानियों के अनुवाद इन कहानियों के अंग्रेज़ी अनुवादों पर आधारित हैं I